आर्ट ऑफ़ लिविंग मंडी चैप्टर द्वारा रुद्र पूजा का आयोजन
रूद्र पूजा करते हुए आर्ट आफ लिविंग के सदस्य।


मंडी, 30 जुलाई (हि.स.)। आर्ट ऑफ़ लिविंग मंडी चैप्टर द्वारा 28 और 29 जुलाई को तीन भव्य रुद्र पूजाओं का आयोजन किया गया। यह पूजाएं विभिन्न स्थानों पर आयोजित की गईं, जिनमें ज्ञान का मंदिर सौलखड़, चामुंडा माता मंदिर मोतीपुर और आईपीएच कार्यालय ढंगसीधर शामिल हैं। इन पूजाओं का नेतृत्व स्वामी योगिंदर सिंह योगी जी और दो अन्य वैदिक पंडितों द्वारा किया गया। पूजा के बाद सत्संग का आयोजन भी हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भक्ति और आनंद की अनुभूति की।

इस अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रतिनिधियों ने बताया कि रुद्र पूजा का उद्देश्य समाज में शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। सभी श्रद्धालुओं ने पूजा के हर पल का आनंद लिया और आध्यात्मिक शांति प्राप्त की। इन पूजाओं में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और सभी ने इस आयोजन की सराहना की। आर्ट ऑफ़ लिविंग मंडी चैप्टर ने सभी श्रद्धालुओं, सदस्यों और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा