Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 30 जुलाई (हि.स.)। आपदा से प्रभावित मंडी जिला के सराज क्षेत्र में सड़क व बिजली समेत आवश्यक सेवाओं की बहाली का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने बताया कि आपदा से प्रभावित मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश सरकार के निर्देशों पर राहत एवं पुनर्निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं।
उन्होंने बताया कि सराज क्षेत्र में आपदा प्रभावित दूरस्थ गांवों तक सभी आवश्यकक सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग निरंतर कार्य कर रहे हैं। बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारी लाइनें इत्यादि दुरूस्त कर रहे हैं औऱ अभी तक 193 ट्रांसफार्मर बहाल कर दिए गए हैं। आज बुधवार को सुराह क्षेत्र के लिए बिजली आपूर्ति की बहाली के दृष्टिगत टिक्कर व साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत कर्मियों ने कार्य किया। जंजैहली सेक्शन के तहत 63 केवीए ट्रांसफार्मर स्थापित करने का कार्य भी जारी है। इसी सेक्शन के तहत रूशाड़ गांव के लिए विद्युत आपूर्ति लाइन की बहाली का कार्य भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त थुनाग के देजी क्षेत्र के भराड़ में 22 केवी एचटी लाइन की मरम्मत का कार्य भी निरंतर जारी है।
उपायुक्त ने बताया कि दूरस्थ प्रभावित गांवों तक सड़क सम्पर्क बहाल करने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। अभी तक 42 सड़कें यातायात के लिए बहाल की जा चुकी हैं। आज बुधवार को देजी व आस-पास के गांवों तक सड़क सुविधा बहाल करने के लिए थुनाग-पंजूट-लामसाफड़ सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य जारी रहा। थुनाग क्षेत्र में रैणगलू-चैंडी-करसवाली सड़क की मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है। लंबाथाच-शिल्हीबागी-कल्हणी तथा तुंगाधार सड़क को बहाल करने के लिए भी आवश्यक मशीनरी तैनात की गई है।
अपूर्व देवगन ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में मलबा हटाने का कार्य भी तीव्र गति से किया जा रहा है। मुख्य स्थलों के साथ ही विभिन्न संस्थानों से मलबा हटाने के लिए राहत कर्मी निरंतर कार्य कर रहे हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंबाथाच के पिछले हिस्से से अधिकांश मलबा हटा लिया गया है। यहां स्थित राजकीय महाविद्यालय परिसर से भी मलबा हटाने के लिए मानव संसाधन के साथ ही मशीनों का भी प्रयोग किया जा रहा है। लंबाथाच कॉलेज के साथ लगती खड्ड में बाढ़ प्रबंधन के दृष्टिगत भी कार्य किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा