रेवाड़ी में पत्नी की मौत के 30 मिनट बाद पति ने भी तोड़ा दम
ढोल-बाजों के साथ अंतिम यात्रा निकालते हुए ग्रामीण।


रेवाड़ी, 30 जुलाई (हि.स.)। रेवाड़ी के गांव पिथनवास में बुधवार को पत्नी की मौत के 30 मिनट बाद ही पति ने भी सदमे में दम तोड़ दिया। पत्नी की उम्र 90 साल और पति की उम्र 93 साल थी। ग्रामीणों ने दोनों की अर्थी को गुब्बारों से सजाकर ढोल-बाजों के साथ अंतिम यात्रा निकार्ली और एक ही चिता पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

परिवार के मुताबिक चौथी पीढ़ी देख चुके पति व पत्नी में एक-दूसरे के प्रति गहरा प्रेम था। इसी के चलते पत्नी की मौत को पति सहन नहीं कर पाया और उसकी भी मौत हो गई। मृतक दंपति के बेटे फूल सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह उनकी पत्नी उनकी मां सुरजी देवी और पिता दलीप सिंह को चाय देने गई। दोनों एक ही कमरे में थे। उस समय मां ने चाय लेने से इनकार कर दिया। पिता चाय का कप लेकर कमरे से बाहर आ गए।

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी दोबारा मां को चाय के लिए पूछने गई तो उन्होंने उत्तर नहीं दिया। पत्नी ने जब मां को पकड़कर हिलाया तो पत्नी को मां के मृत होने का एहसास हुआ। परिजनों के अनुसार तुरंत गांव के ही एक डॉक्टर को घर बुलाया गया। डॉक्टर ने मां की नब्ज जांची और उन्हें मृत घोषित कर दिया। थोड़ी ही देर में यह बात बाहर कुर्सी पर बैठे पिता को भी पता चल गई। यह खबर सुनकर वह भी अचानक चुप से हो गए और कुर्सी पर बैठे-बैठे ही उनकी भी मौत हो गई। मृतक दंपति सुरजी देवी और दलीप सिंह के दो बेटे हैं तथा चार बेटियां भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। सुरजी देवी और दलीप सिंह के तीन पौत्र और चार पड़पौत्र हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला