आरजी कर मेडिकल कॉलेज में फिर उठा विवाद, हाउस स्टाफ की नियुक्ति में अनियमितताओं का आरोप
आरजीकर हत्याकांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन


कोलकाता, 30 जुलाई (हि.स.)। राज्य संचालित आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार मामला हाउस स्टाफ की नियुक्ति में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है, जिसमें एक ही विभाग के लिए अतिरिक्त सीटें अचानक सृजित किए जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट (डब्ल्यूबीजेडीएफ) ने इस मुद्दे को उठाया है। संगठन के अनुसार, अभी हाल तक आर.जी. कर में हाउस स्टाफ की कुल सीटें 105 थीं, जिनमें 84 सीटें नए उम्मीदवारों और 21 सीटें सप्लीमेंटरी बैच के लिए आरक्षित थीं। लेकिन इस साल सप्लीमेंटरी बैच के तहत 12 नई सीटें जोड़ी गईं और सभी सीटें केवल कार्डियोलॉजी विभाग को आवंटित कर दी गईं।

आर.जी. कर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक डॉ. अनिकेत महतो ने कहा कि हमें सीटों की संख्या बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन इस तरह से केवल एक विभाग के लिए और केवल सप्लीमेंटरी कोटा के तहत 12 सीटें जोड़ देना बेहद चौंकाने वाला है।

डब्ल्यूबीजेडीएफ ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह 'संदेहास्पद' बताया है और आरोप लगाया है कि यह नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शिता से कोसों दूर है।

वहीं, तृणमूल कांग्रेस समर्थित संगठन 'वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन' (डब्ल्यूबीजेडीए) इस मामले पर सतर्क प्रतिक्रिया दे रहा है। संगठन के पदाधिकारी सौरव दास ने कहा कि मामले में कोई विवाद नहीं होना चाहिए। प्रिंसिपल ने हमें आश्वस्त किया है कि अगर कोई अनियमितता हुई है तो उस पर जांच होगी और समाधान निकाला जाएगा।

आर.जी. कर के मेडिकल सुपरिटेंडेंट-कम-वाइस प्रिंसिपल डॉ. सप्तर्षि चटर्जी ने कहा है कि संस्थान के समक्ष उचित समय पर पूरी स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

गौरतलब है कि कार्डियोलॉजी विभाग में हाउस स्टाफ की नियुक्तियों में पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। उस समय कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष और तृणमूल छात्र परिषद से जुड़े जूनियर डॉक्टर आशीष पांडे की भूमिका पर सवाल उठे थे। बाद में इन दोनों को सीबीआई ने करोड़ों रुपये के वित्तीय घोटाले में गिरफ्तार किया था और वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

आर.जी. कर अस्पताल पिछले वर्ष एक महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले के कारण भी चर्चा में रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर