प्रधानमंत्री का दौरा: कमिश्नर ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया, मंच की मजबूती समेत सभी तैयारियों का लिया जायजा
जनसभा स्थल के मंच की मजबूती परखते कमिश्नर


— हेलीपैड, पार्किंग, प्रवेश द्वार और जर्मन हैंगर आदि निर्माण कार्यो को देखा,तैयारियां पूरी

वाराणसी, 30 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा आगामी दाे अगस्त को प्रस्तावित है। इस एक दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री बनौली (सेवापुरी) में आयोजित जनसभा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बुधवार को वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बनौली स्थित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले सभा मंच की मजबूती की जांच की। इसके उपरांत हेलीपैड, वाहन पार्किंग, प्रवेश एवं निकास द्वार, जर्मन हैंगर, सुरक्षा व्यवस्था तथा भीड़ प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने सुरक्षा के मद्देनज़र मजबूत बैरिकेडिंग एवं व्यवस्थित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभा स्थल व उसके आसपास की साफ-सफाई, पीने के पानी, तथा शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान एडीएम (प्रशासन) विपिन कुमार, एसडीएम राजातालाब, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने बची हुई तैयारियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी