सोनीपत पुलिस ने बरामद किए 40 गुमशुदा मोबाइल मालिकों को सौंपे
सोनीपत: मोइबल फोन उसके मालिकों को सौंपते हुए पुलिस अधिकारी


सोनीपत, 30 जुलाई (हि.स.)। साइबर सेल सोनीपत की सतर्कता और तकनीकी दक्षता ने आम नागरिकों को बड़ी राहत दी है। जुलाई में एक विशेष अभियान के तहत गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी कर उन्हें बुधवार

को उनके असली मालिकों को लौटाया गया, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और भी

गहरा हुआ है।

सोनीपत

पुलिस के साइबर सेल ने जुलाई में 40 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए। सहायक पुलिस

आयुक्त गन्नौर मलकीत सिंह ने बताया कि यह सभी फोन उप निरीक्षक कमल सिंह, इंचार्ज एवं उनकी टीम द्वारा केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल के माध्यम से ट्रेस किए गए। इन

फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।

बुधवार

को राई स्थित साइबर सेल कार्यालय में आयोजित एक समारोह में इन सभी मोबाइल फोनों को

उनके वास्तविक मालिकों को विधिवत रूप से सौंपा गया। सीईआईआर पोर्टल पर गुमशुदा फोन

की जानकारी अपलोड होते ही वह नेटवर्क से ब्लॉक हो जाता है, जिससे उसका दुरुपयोग नहीं

हो पाता और खोज की प्रक्रिया भी आसान हो जाती है।

पुलिस

आयुक्त ममता सिंह के नेतृत्व एवं पुलिस उपायुक्त साइबर व पूर्वी जोन प्रबीना पी के

मार्गदर्शन में यह प्रयास सफल रहा। सोनीपत पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल

फोन के गुम होने या चोरी होने की स्थिति में तुरंत सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें,

ताकि समय रहते बरामदगी संभव हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना