बैटरी चोरों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल व चार ने किया समर्पण
घायल बदमाश को उपचार के लिए ले जाती पुलिस


जानकारी देते एसपी सिटी


बरामद बैटरियां


24 बैटरी,तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद

झांसी, 30 जुलाई (हि.स.)। उप्र के झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में बजाना के पास रक्सा पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम की बुधवार को दिन दहाड़े बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। स्वाट व रक्सा पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वही उसके अन्य चार साथियों ने पुलिस टीम के आगे घबराकर समर्पण कर दिया।

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि रक्सा थाना क्षेत्र स्थित आर एन एस वर्ल्ड स्कूल से 22/23 जुलाई की रात अज्ञात बदमाशों ने 24 बैटरियां चोरी कर ली थी। इस घटना को संज्ञान में लेकर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने स्वाट और रक्सा पुलिस को खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर बदमाशों की सुरागरसी में लगी स्वाट टीम और रक्सा पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैटरियां चोरी करने वाला गिरोह छोटा हाथी गाड़ी में बैटरियां लेकर कही बेचने की फिराक में जा रहा है। इस सूचना पर बदमाशों की तलाश में लगी दोनों टीमों का बाजना के जंगल में बदमाशों से आमना सामना हो गया। पुलिस टीम और स्वाट टीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और भगाने लगे। जबाबी फायरिंग में पुलिस टीम की गोली से एक बदमाश के पैर में गाेली लग गई और वह घायल हाे गया जिसकी पहचान बबीना के लहरठकुर पुरा निवासी सच्येंद्र यादव के रूप में हुई है। वही उसके अन्य साथी बबीना के लहरठकुरपुरा निवासी सत्येंद्र यादव, हर्ष रायकवार निवासी सिमलिया, लक्ष्मण रायकवार निवासी सिमलिया और मध्यप्रदेश के ओरछा निवासी बंटी केवट उर्फ आकाश ने पुलिस टीम के आगे घबराकर समर्पण कर दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक छोटा हाथी ओर चौबीस बैटरियां तथा एक तमंचा कारतूस सहित बाइक बरामद कर ली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया