Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 30 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री गौरव गौतम को भारतीय जनता पार्टी द्वारा डबवाली विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में संगठनात्मक मजबूती हेतु विधायकों की नियुक्ति की है, जिसमें गौरव गौतम को डबवाली का दायित्व सौंपा गया। नियुक्ति के बाद मंत्री गौतम ने बुधवार को कहा कि वह डबवाली क्षेत्र में भाजपा द्वारा संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की नियमित निगरानी करेंगे।
उन्होंने बताया कि उनका विशेष फोकस खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को अवसर उपलब्ध कराने पर रहेगा। मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि वह डबवाली में खेल अवसंरचना को मजबूत करने, खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने तथा खेल नर्सरियों को सशक्त बनाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाएंगे। उन्होंने कहा, “हरियाणा को खेलों का हब बनाने की दिशा में जो प्रयास अब तक किए गए हैं, वह डबवाली में और तेज़ गति से किए जाएंगे।”
गौरतलब है कि डबवाली विधानसभा सीट को इनेलो का पारंपरिक गढ़ माना जाता रहा है। ऐसे में पार्टी ने मंत्री गौतम को यह जिम्मेदारी देकर क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने का संकेत दिया है। मंत्री गौतम ने कहा कि वह जनता को भाजपा सरकार की नीतियों और उपलब्धियों से अवगत कराएंगे एवं पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में हुए कथित धोखों की जानकारी भी देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग