बाबाधाम चौक पर भीषण सड़क हादसा: एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, आरोपित ट्रेलर चालक फरार
फ़ाइल फ़ोटो


रायगढ़, 30 जुलाई (हि.स.)। रायगढ़ शहर के बाबाधाम चौक पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान संजू सिदार (30 वर्ष), निवासी डबरा, जिला सक्ति के रूप में हुई है।

हादसे में घायल मंजू सिदार (28 वर्ष), निवासी राजीव गांधी नगर, जुटमिल और एक अन्य व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक संजू सिदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, ट्रेलर चालक ने लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए यह हादसा किया और घटना के बाद ट्रेलर सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर की तलाश शुरू कर दी है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर रोष जताया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह हादसा शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और यातायात नियमों की अनदेखी को उजागर करता है। प्रशासन ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान