महासमुंद में एक अगस्‍त को होगा जिलास्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन
महासमुंद में एक अगस्‍त को होगा जिलास्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन


महासमुंद, 31 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिले महासमुंद में जिलास्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन कल एक अगस्त 2025 को जिला पंचायत महासमुंद के सभा कक्ष में किया जाएगा। जिला पंचायत परिसर में महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों और सामग्रियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

समारोह में सांसद, विधायक गण, जिला एवं जनपद के जनप्रतिनिधियों सहित शासन प्रशासन के अधिकारी भी सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर जिले की सक्रिय महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विक्रय हेतु “आकांक्षा हाट“ का आयोजन भी किया जा रहा है, जो एक सप्ताह तक चलेगा। इस हाट में स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्प, फूड प्रोडक्ट, सजावटी वस्तुएं और विभिन्न पारंपरिक सामग्रियां बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगी।

आकांक्षा हाट के माध्यम से 29 स्टाल लगेंगे, जो एक सप्ताह तक चलेगा। इससे स्थानीय महिला समूहों को आर्थिक प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि आमजन को जिले की सांस्कृतिक और आर्थिक गतिविधियों से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल