सुप्रीम कंपनी के अधिकारियों ने पकड़ी नकली पाइप की खेप, विक्रेता के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
एफआईआर की प्रतीकात्मक फोटो


फतेहपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम घनश्यामपुर में व्यापारी श्याम द्वारा सुप्रीम कम्पनी का 'लोगो' लगा कर नकली बोरिंग पाइप की बिक्री की जा रही थी।

बुधवार को सूचना मिलने पर जिंदल कंपनी के जूनियर इंजीनियर मनीष जिंदल पुलिस बल के साथ व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। जहां पर बड़ी तादाद पर नकली बोरिंग पाइप बरामद किए गये। बोरिंग पाइप सुप्रीम कंपनी के द्वारा उत्पादन किये जा रहे बोरिंग पाइप की तरह दिखाई दे रहे थे किंतु जैसे ही प्रिंट की जांच हुई ताे बोरिंग पाइपों में लगी कंपनी का 'लोगो' फर्जी निकला। जिस पर वहां रखे बोरिंग पाइपों में से 96 पाइप कॉपीराइट का उल्लंघन के साथ नकली पाईप निकले। जिस पर कंपनी के अधिकारियों द्वारा थाना जहानाबाद में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सतपाल सिंह ने बताया जिंदल कंपनी की तहरीर पर कॉपीराइट का अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार