एनडीएमसी ने शुरू किया ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ स्वच्छता अभियान : कुलजीत चहल
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत @2047 और स्वच्छ भारत मिशन के विजन और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने क्षेत्र में एक विशेष स्वच्छता अभियान ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ की शुरुआत की है। यह जानकारी बुधवार को एक विज्ञप्ति में दी गई।

इस अभियान की औपचारिक शुरुआत बुधवार को एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा की अध्यक्षता और उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल की उपस्थिति में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में की गई। 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलने वाले इस महीने भर के अभियान की विस्तृत जानकारी स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा अधिकारी शकुंतला श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने अभियान की गतिविधियों का पूरा कैलेंडर और इसमें शामिल विभागों की जिम्मेदारियां भी साझा कीं।

बैठक में उपाध्यक्ष चहल ने मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों को एनडीएमसी क्षेत्र में लागू करने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। इसका उद्देश्य है – स्वच्छ, हरित और स्वस्थ दिल्ली बनाना। इसके लिए नागरिकों, सरकारी विभागों और संस्थाओं को एकजुट कर सफाई और जागरूकता का एक समर्पित अभियान चलाया जाएगा।

अभियान के तहत सफाई अपने घर से शुरू करें और सभी सरकारी दफ्तरों, आवासों और परिसरों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी जैसे बड़े विभाग सक्रिय भूमिका निभाएंगे। आरडब्ल्यूए, एनजीओ, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, सेलिब्रिटी, जनप्रतिनिधियों की सहभागिता होगी। झुग्गी और अनधिकृत कॉलोनियों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सामुदायिक शौचालय, कचरा प्रबंधन, नालियों की सफाई, एसटीपी/डब्ल्यूटीपी की क्षमता बढ़ाना है। यह एक बार का नहीं, सतत अभियान होगा।

चहल ने जानकारी दी कि नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के लिए एक डिजिटल पोर्टल शुरू किया गया है – https://www.swachhata.delhi.gov.in। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ने और उन्हें प्रेरित करने के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें प्रमुख रूप से सेल्फी पॉइंट, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता आधारित चित्रकला, निबंध लेखन, क्विज़ प्रतियोगिता आदि शामिल हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें इस जन आंदोलन का सक्रिय हिस्सा बनाना है। उन्होने कहा कि इस अभियान में सर्वश्रेष्ठ आरडब्ल्यूए को भी पुरस्कार दिया जाएगा ताकि स्थानीय स्तर पर भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव