सर्वोदय विद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव व रोजगार मेले का आयोजन
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-3 स्थित सर्वोदय विद्यालय में गुरुवार को प्लेसमेंट ड्राइव व रोजगार मेले शामिल हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद


नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-3 स्थित सर्वोदय विद्यालय में गुरुवार को प्लेसमेंट ड्राइव व रोजगार मेले का आयोजन किया गया। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद इस आयोजन में शामिल हुए।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट ड्राइव व रोजगार मेले में युवा प्रतिभाओं को विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करने और रोजगार के अवसर प्राप्त करने का अवसर मिला। यह जानकारी शिक्षा मंत्री अपने एक्स अकाउंट पर साझा की है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल रोजगार उपलब्ध कराना था, बल्कि युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप सही दिशा देना भी था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार युवाओं के सशक्तीकरण के लिए निरंतर प्रभावी प्रयास कर रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभा सकें।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव