मीरजापुर: साइबर क्राइम पुलिस ने पीड़ित के खाते में वापस कराए 2.12 लाख
साइबर सेल के साथ पीड़ित।


मीरजापुर, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में साइबर क्राइम पुलिस ने ठगी के शिकार एक पीड़ित के खाते में दाे लाख 12 हजार छह साै इकत्तीस रुपये वापस कराए हैं।

साइबर थाना प्रभारी रामअधार यादव ने बुधवार काे बताया कि देवर्षि नगर निवासी अभय कुमार ने आनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी। पीड़ित ने बताया कि उनके माेबाइल पर टेलीग्राम के जरिए एक लिंक आया, जिसमें अधिक पैसा कमाने के लिए कुछ ऑनलाइन टास्क पूरे करने को कहा गया। शुरुआत में टास्क पूरे करने पर थोड़ा लाभ मिला, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया। इसके बाद साइबर अपराधियों ने उन्हें अलग-अलग बैंक खातों में कुल 11,06,560 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ ताे उन्हाेंने रिपाेर्ट दर्ज करायी। साइबर टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपिताें के खातों को ट्रेस कर फंड होल्ड करवाया तथा 2,12,631 रुपये की राशि तुरंत रिकवर कर पीड़ित के खाते में वापस भिजवाई। राशि वापस मिलने पर अभय कुमार ने साइबर क्राइम थाना का आभार जताया और पुलिस टीम की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।

साइबर क्राइम पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी लालच भरे ऑफर, टास्क बेस्ड जॉब या अनजान लिंक पर क्लिक न करें। साथ ही किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराएं।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा