बलरामपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विभिन्न पदों की वरीयता सूची जारी
बलरामपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विभिन्न पदों की वरीयता सूची जारी


बलरामपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विभिन्न पदों की पूर्ति के लिए वरीयता सूची जारी कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज बुधवार को जानकारी दी है क‍ि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विभिन्न पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों का पंजीयन सह पात्र-अपात्र सूची जारी कर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी। दावा-आपत्ति के निराकरण के पश्चात पात्र-अपात्र एवं वरीयता सूची जिले के वेबसाइट एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है। समस्त पदों के लिखित, मौखिक या कौशल परीक्षा हेतु तिथि पृथक से जारी किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय