Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 30 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत में सीवरेज ओवरफ्लो की लगातार मिल रही शिकायतों के
बीच नगर निगम मेयर राजीव जैन ने खुद मौके पर जाकर समस्या की जड़ तक पहुंचने का प्रयास
किया। अधिकारियों संग मैनहोल खुलवाकर सीवेरज की स्थिति की जांच की गई और सुधार के लिए बुधवार को निर्देश
दिए गए।
ककरोई रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पूरी मात्रा में
गंदा पानी न पहुंचने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम मेयर राजीव जैन ने
बुधवार को निरीक्षण किया। मेयर ने कनिष्ठ अभियंता विपिन राणा, सफाई सुपरवाइज़र विशाल
बड़ोली और पार्षद बिजेंद्र मलिक के साथ मिलकर ककरोई रोड प्लांट से सेक्टर-23 मोड़ तक
के सभी मैनहोल खुलवाए और पानी के बहाव का स्तर देखा।
निरीक्षण के दौरान दो मैनहोल में पानी का स्तर सामान्य से
काफी कम मिला, जिससे पीछे की ओर जमी सिल्ट के कारण रुकावट की पुष्टि हुई। मेयर ने तुरंत
मैनहोल की सफाई के निर्देश दिए और बताया कि इन पाइपों की सफाई लाइन डालने के बाद से
कभी नहीं की गई थी, जिससे कई स्थानों पर सिल्ट जमा हो गई है।
मेयर जैन ने बताया कि तिरंगा चौक व सेक्टर-23 बूस्टिंग पॉइंट
से कनेक्शन होने के बावजूद गोहाना रोड की कई कॉलोनियों में सीवरेज ओवरफ्लो की शिकायतें
आ रही थीं, जिसके समाधान हेतु मैनहोल जांच जरूरी हो गई थी। उन्होंने शंभूदयाल डिस्पोजल
की जाली की नियमित सफाई के लिए स्थायी कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के आदेश भी दिए। इसके
साथ ही, देवडू रोड पर जलभराव की समस्या को देखते हुए शिव कॉलोनी के पास ड्रेन नंबर
6 पर बंद पड़ा पंपसेट पुनः शुरू करवाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना