Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 30 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत में एक युवती के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। युवक ने पहले विवाह का नाटक रचाया और फिर विश्वासघात कर भाग गया। सोनीपत की एक निजी कंपनी में कार्यरत युवती की पहचान उसी कंपनी
के एक युवक से हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और युवक ने उसे विश्वास में लेकर एक मंदिर
में विवाह किया। विवाह की सभी रस्में मंदिर में निभाई गईं, जिससे युवती ने इसे वैध
और सच्चा संबंध माना। विवाह के बाद दोनों साथ रहने लगे और इसी दौरान युवती गर्भवती
हो गई। गर्भधारण की जानकारी मिलते ही युवक का व्यवहार बदल गया। युवती के अनुसार, युवक
ने जबरन गर्भपात की दवाई खिलाई, जिससे उसकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई।
जब युवती ने विवाह की सच्चाई अपने परिवार को बताने की बात
कही, तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी और अकेला छोड़कर भाग गया। मानसिक और शारीरिक
रूप से पीड़ित युवती ने बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं
में बुधवार को मामला दर्ज कर लिया है। थाना बहालगढ़ पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश
के लिए छापेमारी की जा रही है और शीघ्र ही उसे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना