सोनीपत:विदेश भेजकर बनाया बंधक, दो गिरफ्तार, सात दिन के रिमांड पर
सोनीपत: नौकरी  दिलाने का झांसा देकर कंबोडिया भेजकर बंधक बनाने वाले दो गिरफ्तार


सोनीपत, 30 जुलाई (हि.स.)। विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक को कंबोडिया

भेजकर बंधक बनाने और परिजनों से पैसे मांगने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है।

मुरथल पुलिस ने बुधवार को इस मामले में दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

थाना मुरथल पुलिस ने युवक को नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजने,

वहाँ बंधक बनाकर परिजनों से पैसे मांगने की गंभीर घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार

किया है। गिरफ्तार आरोपी दहिमा जिला हिसार निवासी सुशील व कवांरी जिला हिसार निवासी

विकास हैं।

प्रकरण की शिकायत 6 अप्रैल 2025 को गांव रेवली निवासी धर्मेंद्र

ने थाना मुरथल में दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार उसका भाई सीताराम 26 फरवरी 2025

को नौकरी के बहाने दिल्ली से बैंकॉक होते हुए कंबोडिया भेजा गया। उसे फाजिलपुर निवासी

मंजीत उर्फ मोटा ने सुशील नामक एजेंट से मिलवाया था। आरोप है कि सुशील, विकास, मोनू

उर्फ जेपी व मंजीत के गिरोह ने उसे धोखे से विदेश भेजा और कंबोडिया में एक कम्पनी में

बंधक बना लिया। सीताराम ने व्हाट्सएप कॉल पर परिजनों को बताया कि कम्पनी में उसके साथ

मारपीट हो रही है और पैसे मांगे जा रहे हैं।

शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उप निरीक्षक

तेजप्रकाश ने टीम सहित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा और न्यायालय में

प्रस्तुत किया, जहाँ से उन्हें सात दिन के रिमांड पर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना