किशोरी को भगा ले जाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना से संबंधित थाना जहानाबाद


फतेहपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक किशोरी कपड़े सिलाने के बहाने घर से निकली, जिसे एक युवक बहला फुसला कर भगा कर ले गया। बुधवार को पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

जहानाबाद थाना व कस्बे के एक मोहल्ला निवासी पिता ने बताया कि मेरी‌ 14 वर्षीय पुत्री 28 जुलाई को दोपहर बाद दो बजे घर से कपड़े सिलाने के बहाने निकली थी। जो देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो हम लोगों ने उसकी बहुत तलाश किया । काफी खोजबीन के बाद पता चला कि बकेवर थाना क्षेत्र के गाँव करनपुर गोपालपुर निवासी सत्येन्द्र कुमार ने मेरी पुत्री को बहला फुसला कर भगा कर ले गया है। पुत्री अपने साथ सोने चांदी के जेवरात ले गयी है। मेरी पुत्री को भगाने में सत्येंद्र कुमार का दोस्त प्रदीप कुमार निवासी नहरामऊ सहित दो अज्ञात लोगों का सहयोग रहा है।

थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बुधवार काे बताया कि दो नामजद सहित चार लोगों के विरुद्ध किशोरी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार