हिसार : फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय के सिर पर हमला कर बैग लूटा
अस्पताल में दाखिल घायल युवक अमित।


युवक अस्पताल में उपचाराधीन, अज्ञात पर केस दर्जहिसार, 30 जुलाई (हि.स.)। निकटवर्ती रावलवास व पातन गांव के बीच एक अज्ञात युवक ने फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय के सिर पर हमला कर बेहोश कर उसका बैग व रुपये छीनकर फरार हो गया। घायल युवक हरिकोर्ट गांव निवासी 23 वर्षीय अमित को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।पुलिस ने बताया कि इस बारे में सदर थाना ने हरिकोट गांव निवासी अमित की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में अमित ने बुधवार काे बताया कि वह फ्लिपकार्ट डिलीवरी का काम करता है और गति 25 जुलाई को दोपहर को डिलीवरी का सामान वितरित करने जा रहा था। उसको धीरणवास गांव में एक पार्सल देना था जिसके लिए वह रावलवास खुर्द से पातन रोड पर पहुंचा तो वहां पर एक युवक मिला और कहा कि सत्यवीर, रवीना और रमेश नाम के तीनों पार्सल उसके हैं। जब वह पार्सल देखने लगा तो उस युवक ने उसके सिर पर किसी हथियार से हमला किया जिससे वह गिर गया और युवक उसका बैग छीनकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। बैग में कुछ पार्सल व तीन हजार रुपये की नकदी थी। घटना के बाद वह हिम्मत करके उठा और मोटरसाइकिल लेकर रावलवास खुर्द के बस स्टैंड के पास पहुंचा और वहां पर वह बेहोश हो गया। इसके बाद राहगिरों ने उसको अस्पताल में दाखिल करवाया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर