Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- यूएई प्रतिनिधिमंडल 31 जुलाई को रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से मुलाकात करेगा
नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच पहली बार सचिव स्तरीय बैठक नई दिल्ली में हुई। दोनों देशों ने 13वीं भारत-यूएई संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) बैठक के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों पक्ष व्यापार, निवेश और सामाजिक संबंधों जैसे क्षेत्रों में बढ़ती गति के अनुरूप रक्षा संबंधों को बढ़ाने पर सहमत हुए।
यूएई के अवर रक्षा सचिव लेफ्टिनेंट जनरल इब्राहिम नासिर एम. अल अलावी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय रक्षा प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आया है। जेडीसीसी बैठक की सह अध्यक्षता भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने की। बैठक में दोनों पक्षों ने सैन्य प्रशिक्षण सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई और अपनी-अपनी प्रशिक्षण आवश्यकताओं पर चर्चा की। भारत ने संयुक्त अरब अमीरात की जरूरतों के अनुरूप अनुकूलित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रदान करने की पेशकश की। उन्होंने वास्तविक समय में सूचना साझा करके समुद्री सुरक्षा पर सहयोग करने पर भी सहमति जताई।
रक्षा सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए दोनों देशों ने प्रशिक्षण सहयोग, रक्षा औद्योगिक साझेदारी और सेवा-से-सेवा संबंधों पर चर्चा की। वे संयुक्त विनिर्माण पहलों को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए, जिनमें छोटे हथियारों के उत्पादन के लिए भारत और यूएई के बीच सहयोग जैसे मॉडल शामिल हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते क्षेत्रों में अगली पीढ़ी की रक्षा तकनीकों के सह-विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। साथ ही जहाज निर्माण, मरम्मत, उन्नयन और साझा प्लेटफार्मों के रखरखाव के अवसरों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में खोज और बचाव कार्यों, प्रदूषण नियंत्रण, समुद्री डकैती विरोधी प्रयासों और संबंधित समुद्री सुरक्षा क्षेत्रों में बेहतर सहयोग के लिए भारतीय तटरक्षक बल और यूएई राष्ट्रीय रक्षक बल के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इन विचार-विमर्शों में सैन्य अभ्यास, प्रशिक्षण और विषय वस्तु विशेषज्ञ आदान-प्रदान को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। यूएई प्रतिनिधिमंडल 31 जुलाई को रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से मुलाकात करेगा।
भारत और यूएई के बीच एक मजबूत और बढ़ते रक्षा संबंध हैं, जो 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यूएई की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान स्थापित व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर आधारित है। नवंबर, 2025 में दुबई एयर शो में भारत की आगामी भागीदारी इस गति को और मजबूत करेगी।जेडीसीसी के आयोजन से पहले भारत और यूएई ने 28-29 जुलाई को चौथी सेना-से-सेना, 9वीं नौसेना-से-नौसेना और पहली वायु-से-वायु स्टाफ वार्ता भी आयोजित की।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम