भारतीय अर्थव्यवस्था ठप है, पूरी दुनिया जानती, पीएम भी इसे मान लें: राहुल गांधी
राहुल गांधी


नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लगाए जाने की घोषणा और भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकॉनमी कहे जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ठप पड़ी है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री इस सच्चाई को मानने को तैयार नहीं हैं।

राहुल गांधी ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि ट्रंप ने केवल सच्चाई को उजागर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है और यह सब उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। उन्होंने विदेश नीति पर भी सरकार को घेरा और कहा कि सरकार इसे ‘जीनियस फॉरेन पॉलिसी’ कहती है, जबकि अमेरिका भारत पर आरोप लगा रहा है, चीन सीमा पर आक्रामक है और पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी देश खुलकर नहीं बोल रहा है। उन्होंने सवाल किया कि जब पूरी दुनिया में भारत डेलिगेशन भेजता है, तब भी पाकिस्तान का कोई देश निंदा क्यों नहीं करता?

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पाकिस्तान के तत्कालीन जनरल और वर्तमान में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, जिस पर भारत में आतंकी हमले करवाने के आरोप हैं, उनके साथ ट्रंप लंच कर रहे हैं और सरकार इसे अपनी कूटनीतिक सफलता बता रही है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कई बार कहा है कि उन्होंने संघर्ष विराम कराया है और पांच जहाज गिराए गए। फिर भी सरकार इस पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दे रही है?

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें भारत के रूस के साथ व्यापारिक सौदों की कोई चिंता नहीं है। दोनों देश मिलकर अपनी 'मृत अर्थव्यवस्थाओं' को नीचे गिरा सकते हैं। हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है। भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर