बीस लाख के जेवरात चोरी के मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार
पुलिस का लोगो


नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्य जिले की आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने 20 लाख के जेवरात चोरी के मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार

किया है। इनकी पहचान दिल्ली निवासी मोहसिन उर्फ मोनी (34), केशव नगर, गाजियाबाद निवासी नसीम उर्फ मुन्ना (50), गफ्फार विहार, लोनी निवासी समीना उर्फ शाहीन (48), सहावर, कासगंज, यूपी निवासी अंसार अहमद (50) और दिल्ली निवासी वसीम उर्फ छोटे (49) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी किए गए 20 लाख के जेवरात, 11 हजार कैश, दो ऑटो और अन्य सामान बरामद किया है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपितों ने इसी तरह ऑटो में बिठाकर सवारियों से दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। पकड़ा गया आरोपित मोहसिन सीलमपुर थाने का घोषित बदमाश है।

मध्य जिले के डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि 7 जुलाई को अलीगढ़, विकम कालोनी रामघाट रोड निवासी बेबी-ई-चाको नामक शख्स ने ऑटो में चोरी की एक शिकायत दी थी। आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। पीड़ित ने बताया कि आईटीओ से ऑटो में कुछ और लोग सवार हुए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। इसके बाद आरोपितों के ऑटो के नंबर का पता लगा लिया गया। इसके बाद टीम ने सबसे पहले वसीम उर्फ छोटे उर्फ बंदर नामक आरोपी को दबोच लिया। उससे पूछताछ हुई तो उसने अपने पूरे गैग का खुलासा कर दिया। सभी अपने-अपने घरों से गायब मिले।

पुलिस ने जांच के बाद एक-एक कर सभी को दबोच लिया। बाद में इनकी निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात व अन्य सामान बरामद कर लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी