Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चित्तौड़गढ़, 30 जुलाई (हि.स.)। मौसम विभाग की और से जिले में आगामी दिनों में अति भारी बरसात की संभावना को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस स्थिति में विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, चित्तौड़गढ़ ने अवकाश की सिफारिश की गई थी। इस पर जिला कलक्टर ने त्वरित संज्ञान लिया है। जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक रंजन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए गुरूवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं पर लागू होगा। समस्त विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का शिक्षकीय एवं प्रशासनिक स्टाफ यथावत कार्यरत रहेगा।
जिला कलक्टर द्वारा जिले के समस्त संस्था प्रधानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। यदि कोई संस्था प्रधान आदेश की अवहेलना करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिले में पहले अति बरसात की चेतावनी के चलते दो दिन अवकाश की घोषणा हुई थी। ऐसे में अब यह गुरुवार को स्कूलों में तीसरा अवकाश रहेगा। लंबे समय बाद पहली बार ऐसा देखने में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिले में बरसात की चेतावनी के बाद पहले दो और बाद में एक और अवकाश की घोषणा हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल