चंगर की महिलाओं को सिखाया पेपर कवर और लिफाफे बनाना
पीएनबी के सर्कल प्रमुख नीरज कुमार आनंद ने महिलाओं से की ऋण योजनाओं का लाभ उठाने की अपील


हमीरपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा तहसील हमीरपुर के गांव चंगर की महिलाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में गांव की 27 महिलाओं को पेपर कवर और लिफाफे इत्यादि बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

समापन अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय के प्रमुख नीरज कुमार आनंद ने महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं घर में ही अपने उद्यम या कारोबार चला सकती हैं। इसके लिए उन्हें बैंकों की विभिन्न ऋण एवं सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। अपने उद्यम स्थापित करने की इच्छुक महिलाओं को बैंकों से ऋण दिलाने में आरसेटी के अधिकारी भी उनकी मदद कर सकते हैं।

नीरज कुमार आनंद ने कहा कि अपना उद्यम या कारोबार चलाकर महिलाएं न केवल अपनी आय बढ़ा सकती हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि पेपर कवर और लिफाफे जैसे पर्यावरण मित्र उत्पाद तैयार करके महिलाएं पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे सकती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा