विद्यार्थी व प्राध्यापक उच्च शिक्षण संस्थान की रीढ़ः प्रो राजेंद्र वर्मा
विद्यार्थी व प्राध्यापक उच्च शिक्षण संस्थान की रीढ़ः प्रो राजेंद्र वर्मा


हमीरपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर परिसर का विस्तार और नए कोर्स जल्द शुरू किए जाएंगे। साथ ही प्राध्यापकों की स्थाई नियुक्ति की जाएगी। यह बात तकनीकी विवि के कुलपति प्रो राजेंद्र वर्मा ने बुधवार को प्राध्यापकों के साथ संवाद के दौरान कही। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के सहयोग से ही किसी उच्च शिक्षण संस्थान में नवाचार और अनुसंशान की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता हैं। इसलिए प्राध्यापकों को पूरी उर्जा और सकारात्क सोच के साथ आगे बढ़ाना होगा, जिसके परिणाम भी बेहतर आएंगे।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी और प्राध्यापक उच्च शिक्षण संसथान की रीढ़ होते हैं। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग, प्रबंधन सहित अन्य नए कोर्स को शुरू करने के लिए प्राध्यापक प्रारूप तैयार करें, ताकि तकनीकी विवि परिसर में विद्यार्थियों की संख्या अधिक हो सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की तकनीकी विवि हमीरपुर को विकसित करने की सोच हैं, जिसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहेंगे। इस मौके पर तकनीकी विवि में चल रहे सभी विषयों के प्राध्यापक उपस्थित रहे।

काउंसलिंग प्रक्रिया देखने पहुंचे कुलपति

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेंद्र वर्मा ने बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की काउंसलिंग प्रक्रिया देखने पहुंचे। इस दौरान कुलपति ने काउंसलिंग में भाग लेने आए अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों से संवाद किया। इसके अलावा कुलपति ने काउंसलिंग प्रक्रिया में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से भी काउंसलिंग की फीडबैक ली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला