Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हावड़ा, 30 जुलाई (हि.स.)। यात्रियों को डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा बुधवार को एक विशेष एटीवीएम जागरूकता शिविर शुरू किया गया। इस शिविर के माध्यम से यात्रियों को ऑनलाइन भुगतान विकल्पों जैसे यूपीआई, भीम ऐप और क्यूआर कोड आधारित एप्लिकेशन के जरिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।
यह कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक राहुल रंजन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करना, टिकट काउंटरों पर भीड़ को कम करना और नकद रहित, संपर्क रहित प्रणाली को बढ़ावा देना था। यह जागरूकता शिविर गोबरा, जनाई रोड, बेगमपुर, बारुईपाड़ा सहित मंडल के कई प्रमुख स्टेशनों पर लगाया गया। इस शिविर के माध्यम से यात्रियों को अनारक्षित यात्रा टिकटों के लिए एटीवीएम का सरल उपयोग समझाया गया। विशेष रूप से यह बताया गया कि कैसे यात्री यूपीआई-सक्षम स्मार्टफोन एप्लिकेशन के माध्यम से सरलता से भुगतान कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय