Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ग्वालियर, 29 जुलाई (हि.स.)। महाराजपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को अनियंत्रित गति से दौड़ रहे ट्रक की चपेट में आकर मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। युवक सडक़ किनारे खड़ा हुआ था तभी उसे पीछे से ट्रक ने रौंद दिया। युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।
ग्राम बेहटा संतोष पुत्र केदार सिंह पाल 45 वर्ष हाल तिकोनिया मुरार बुधवार दोपहर बारह बजे के करीब मोटर साइकिल से अपने घर लौट रहा था। अभी वह बेहटा चौराहे के पास पहुंचा ही था तभी लक्ष्मणगढ़ पुल की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे 11जीडी 0894 के चालक ने संतोष को अपनी चपेट में ले लिया। बताया गया है कि संतोष अपनी गाड़ी पर सडक़ किनारे खड़ा हुआ था और चालक से ट्रक अनियंत्रित हो जाने पर उसने संतोष को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के नीचे आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सडक़ दुर्घटना का पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और संतोष को मुरार जिला चिकित्सालय ले गए जहां पर उसे चिकित्सकों ने देखकर मृत घोषित कर दिया। संतोष की मौत के बाद परिजन शव लेकर बेहटा चौराहा पर पहुंच गए और शव रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलने पर सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिकरवार घटनास्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने फरियादी अटल सिंहपाल की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस संबंध में महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि ट्रक को जप्त कर थाने पर खड़ा कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा