Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-एक जून से अब तक शहर में कुल 1031.1 मिमी बारिश
ग्वालियर, 29 जुलाई (हि.स.)। मानसूनी बारिश ने ग्वालियर में इस बार नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। ग्वालियर के इतिहास में पहली बार जुलाई माह में सर्वाधिक 776.3 बारिश दर्ज की गई है जबकि जून माह में कुल 254.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस प्रकार अब तक शहर में कुल 1031.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इससे पहले जुलाई माह में सन् 1935 में सर्वाधिक 623.3 मिलीमीटर और पूरे मानसून सीजन में (1 जून से 30 सितंबर तक) 1995 में कुल 1014.3 मिलीमीटर बारिश हुई थी। मानसून सीजन में अभी अगस्त व सितंबर दो माह शेष हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि बारिश का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा।
ग्वालियर में जुलाई के दूसरे पखवाड़े से शुरू हुआ मध्यम से तेज बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। हालांकि आज दोपहर से शाम तक रुक-रुककर फुहारों के रूप में हल्की बारिश हुई और शाम तक 11.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पहले मंगलवार की रात में 46.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार इस समय एक चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश में तो दूसरा चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय है। दतिया से होकर मानसूनी द्रोणिका गुजर रही है। इसके अलावा पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश में सक्रिय चक्रवातीय परिसंचरण के केन्द्र से झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश होते हुए पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका लाइन विस्तृत है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से ग्वालियर-चंबल संभाग में अगले तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है जबकि अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार बुधवार को ग्वालियर में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस पर रहा जो सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा