गुरुग्राम: स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है: नरेश कुमार
सेक्टर-37 में प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के साथ कार्यक्रम में स्वच्छता की शपथ दिलाते संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार।


-स्वच्छता रखने में हर नागरिक का होना चाहिए सहयोग

-सेक्टर-37 में प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के साथ कार्यक्रम में कही यह बात

गुरुग्राम, 30 जुलाई (हि.स.)। स्वच्छ भारत मिशन को और मजबूती देने के उद्देश्य से बुधवार को सेक्टर-37 स्थित गायत्री ऑटोमेशन सिस्टम प्रा. लि. में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड-9 के पार्षद अवनीश राघव, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी, जेई मनोज तथा सफाई निरीक्षक बलजीत शामिल हुए। डॉ. नरेश कुमार ने उपस्थित उद्योगपतियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी से अपने घरों और कार्यालयों में दो अलग-अलग कूड़ेदान रखने की अपील की—एक गीले कचरे के लिए और एक सूखे कचरे के लिए। इसके साथ ही, उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बचने का भी आग्रह किया। डॉ. नरेश ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, यह हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। हम अपने कार्यस्थल, घरों और आस-पड़ोस को स्वच्छ रखकर समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों, उद्योगपतियों व कर्मचारियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से यह स्पष्ट है कि गुरुग्राम में स्वच्छता को लेकर उद्योग जगत और प्रशासन मिलकर एक सकारात्मक संदेश देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इस प्रकार के और भी जागरुकता कार्यक्रमों की भविष्य में योजना बनाने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, जिसमें सभी ने साफ-सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम की सफलता में प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन दीपक मैनी, वाइस चेयरमैन एस. पी. अग्रवाल, निदेशक अंशुल ढींगरा, डी. पी. गौड़ सहित संस्था के अनेक पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर