गायब मजदूर का संदिग्ध हालत में मिला शव,परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
अररिया फोटो:शव के पास जमा ग्रामीणों की भीड़


अररिया 30 जुलाई(हि.स.)।

जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के अमहारा कल्वर्ट के नीचे सोमवार से गायब मजदूर का बुधवार को संदिग्ध हालत में शव मिला।शव ग्रामीणों के द्वारा देखे जाने के बाद मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश चौधरी को इसकी सूचना दी गई,जिसके बाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा फारबिसगंज थाना सहित एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची।शव की पहचान फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहलिया के चौरा परवाहा वार्ड संख्या 10 निवासी 48 वर्षीय श्यामदेव दास पिता स्व.मिश्रीलाल दस लाल दास के रूप में की गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह मामले की जांच में जुट गई।

एक दिन पहले मंगलवार को मृतक के पुत्र 26 वर्षीय मुकेश कुमार के द्वारा फारबिसगंज थानाध्यक्ष में अपने पिता के गुमशुदगी को लेकर लिखित आवेदन दिया था।मंगलवार को अमहारा शिव मंदिर के निकट कल्वर्ट पर साइकिल और चप्पल मिला था, जिसको लेकर परिजनों के द्वारा डायल 112 को फोन करके इसकी सूचना भी दी थी।डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर जांच भी की थी।लेकिन लापता मजदूर श्यामदेव दास का कहीं पता नहीं चला।मृतक के पुत्र मुकेश कुमार ने अपने पिता के साथ लूटपाट करने के बाद हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है।

पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार के सुबह उनके पिताजी श्यामदेव प्रसाद गोढ़ियारे चौक पर खड़ा था।उसी दौरान राजकुमार नामक युवक उनके पिता को मझुआ वार्ड संख्या 8 निवासी लालमोहन विश्वास पिता स्व.विशुन प्रसाद के घर मजदूरी करने के लिए ले गया था।लेकिन शाम को जब वापस नहीं लौटा तो रात में फोन किया गया तो राजकुमार ने बताया था कि थोड़ा सा काम बाकी है।पूरा होने के बाद वापस लौटेंगे।लेकिन रात में उनके पिताजी नहीं लौटे तो मंगलवार की सुबह काफी खोजबीन की गई और थाना को भी लिखित रूप में सूचना दी गई थी।मंगलवार को खोजबीन के क्रम में अमहारा के पास साइकिल और अन्य समान भी बिखड़ा हुआ मिला था,जिसको लेकर डायल 112 को भी सूचना दी गई थी जो मौके पर पहुंची भी थी और आज शव मिलने की जानकारी मिली।उन्होंने अपने पिता के साथ लूटपाट की हत्या की आशंका व्यक्त की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर