Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 30 जुलाई (हि.स.)। मंडी शहर में हुई अत्यधिक वर्षा से प्रभावित लोगों को जिला प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर राहत शिविरों में ठहराया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए, जिससे प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता मिल सकी। प्रभावित क्षेत्रों से निकाले गए परिवारों को स्थानीय गुरुद्वारे में स्थापित राहत शिविर में स्थानांतरित किया गया, जहां उनके रहने, भोजन और प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की गई है। राहत शिविर में पहुंचे लोगों ने जिला प्रशासन, होमगार्ड, पुलिस, नगर निगम तथा अन्य राहत एजेंसियों के प्रयासों की सराहना करते हुए त्वरित सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की तत्परता, संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण से उन्हें इस कठिन समय में बड़ा संबल मिला। जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि राहत शिविरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं तथा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने के लिए टीमें लगातार सक्रिय हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा