फरीदाबाद : शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, सामान जलकर राख
फरीदाबाद : शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, सामान जलकर राख


फरीदाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद में एक रिहायशी कॉलोनी में एक मकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। घटना बल्लभगढ़ क्षेत्र की अग्रसेन चौकी के अंतर्गत तिरखा कॉलोनी की गली नंबर 6 की तीसरी मंजिल की है। यह मकान देवेंद्र कुमार का है, जिसकी ऊपरी मंजिल पर किराएदार रहते हैं। बुधवार दोपहर अचानक एक कमरे से धुआं उठता देख आस-पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत मकान मालिक को सूचना दी और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम समय पर घटनास्थल पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक कमरे में रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। आग इतनी तेज थी कि कमरे के भीतर कुछ भी नहीं बच पाया। अग्रसेन चौकी के इंचार्ज धर्मपाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस समय आग लगी, उस वक्त किराएदार ड्यूटी पर गए हुए थे, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर