Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। गाड़ी पर फायरिंग कर पांच लाख की फिरौती मांगने के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 पुलिस ने बुधवार को चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान देवेंद्र, बंटी, मोनू नागर व उदय के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाड़ी को भी बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मयंक निवासी आर्य नगर बल्लबगढ़ ने अग्रसेन चौकी में दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह 27 जुलाई की रात को अपनी गाड़ी में अपने घर आया था तथा गाड़ी को गेट पर खड़ा कर अंदर चला गया। इसके बाद घर के बाहर से गोली चलने की आवाज आई, जब बाहर आकर देखा तो गाड़ी के ड्राइवर साइड की खिड़की के शीशे में गोली लगी हुई थी। कुछ देर बाद उसके भाई के व्हॉट्सएप पर उसकी कालोनी के रहने वाले देवेन्द्र द्वारा पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मैसेज आया तथा मैसेज में पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में थाना शहर बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए देवेंद्र (36), बंटी (28), मोनू (23) व उदय (20) वासी तिरखा कालोनी बल्लभगढ़, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर