Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद में जेप्टो कंपनी के डिलीवरी बॉय विकल सिंह की हार्टअटैक आने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वह गांव भतौला स्थित बने कपंनी के स्टोर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। ये पूरी घटना सीसीटीवी के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई। विकल सिंह को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गांव सदपुरा का रहने विकल सिंह (30) पिछले एक साल महीने से जेप्टो कंपनी के स्टोर पर डिलीवरी बॉय का काम कर रहा था। दोपहर के समय गांव भतौला स्थित बने कपंनी के स्टोर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। उसके साथ उसके दूसरे साथी भी बैठे हुए थे। मृतक अपने एक साथी से बात कर रहा था जैसे ही उसका साथी वहां से उठकर चलने के लिए तैयार हुआ। उसी दौरान विकल सिंह कुर्सी से एकदम नीचे गिर गया। जिसके बाद उसके साथियों ने बेहोशी की हालत में उठाया और एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। विकल सिंह अपने परिवार में कमाने वाला इकलौता इंसान था। परिवार में उसकी पत्नी और आठ व पांच साल की दो बेटियां है। विकल सिंह ही अपने परिवार के का गुजारा नौकरी कर कर रहा था। विकल सिंह की मौत के बाद परिजनों ने कंपनी के स्टोर के बाहर हंगामा कर दिया। जिसके बाद कंपनी की तरफ से पांच लाख रूपए की साहयता राशि देने की घोषणा की गई और मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रूपए दिए गए। खेड़ी पुल थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मृतक और परिवार के बीच पांच लाख रूपए इंश्योरेंस देने पर सहमति बनी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। प्रथम नजर से लग रहा है कि विकल सिंह की मौत हार्टअटैक से हुई है। जब तक कपंनी के द्वारा इंश्योरेंस के पैसे नही दिए जाएगे, तब तक कपंनी मृतक की पत्नी को 10 हजार रूपए महीने गुजारे के लिए देगी।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर