Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता , 30 जुलाई (हि.स.)।
कोलकाता पुलिस ने एक ऐसे ब्लैकमेलिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें समलैंगिक डेटिंग ऐप्स के ज़रिए लोगों को फंसा कर उनसे जबरन वसूली की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों — बिजय स्टीफन सिंह उर्फ आशीष (31), इरफान अहमद (28) और मोहम्मद वाजेद (26) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपित ग्राइंडर जैसे डेटिंग ऐप्स के माध्यम से पीड़ितों को निशाना बनाते थे। उन्हें एक फ्लैट में बुलाया जाता था, जहां उनकी अंतरंग तस्वीरें ली जाती थीं और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर यौन पहचान उजागर करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूली जाती थी। एक मामले में एक पीड़ित से 96 हजार 888 रूपए की जबरन वसूली की गई।
इस सिलसिले में 17 जुलाई को बालीगंज थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। जांच के बाद भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इधर, क्वीयर अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षित डेटिंग को लेकर जागरूकता बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कानून प्रवर्तन एजेंसियों और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ मिलकर नियमित कार्यशालाएं आयोजित करने की भी अपील की है, ताकि ऐसे मामलों को रोका जा सके और समुदाय को सुरक्षित माहौल मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय