पेंडिंग बिलों को मंजूरी देने के एवज में तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते अधिशासी अभियंता गिरफ्तार
पेंडिंग बिलों को मंजूरी देने के एवज में तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते अधिशासी अभियंता गिरफ्तार


जयपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने कार्रवाई करते हुए पेंडिंग बिलों को मंजूरी देने के एवज में तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कार्यकारी अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) को गिरफ्तार किया है। एक्सईएन के दिल्ली और जयपुर स्थित घरों पर टीम ने तलाशी ली। टीम को 1 करोड़ 60 लाख रुपये नकद मिला। सीबीआई टीम एक्सईएन से पूछताछ कर रही है।

सीबीआई के अनुसार कि गिरफ्तार एक्सईएन के खिलाफ 28 जुलाई को सीबीआई कार्यालय में मामला दर्ज हुआ था कि एक्सईएन पेंडिंग बिलों के पेमेंट करने के लिए बकाया बिल का तीन प्रतिशत कमीशन के तीस हजार रुपये की रिश्वत में मांगा रहा है।

सीबीआई टीम की ओर से ट्रैप का जाल बिछाया गया और शिकायतकर्ता को रिश्वत के तीस हजार रुपए देकर भेजा गया। रिश्वत के तीस हजार रुपए लेते ही सीबीआई टीम ने आरोपित अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) को पकड़ लिया। सीबीआई टीमों ने एक्सईएन के दिल्ली और जयपुर स्थित ठिकानों पर तलाशी ली। जहां टीम को सर्च में कैश के अलावा,प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट मिले हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश