Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिला ग्रंथालय बलरामपुर में समावेशी शिक्षा के तहत आज बुधवार को दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा एवं समावेशी शिक्षा के ए.पी.सी. के मार्गदर्शन में शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में जिले के सभी छह विकासखण्ड से 244 दिव्यांग बच्चों का आकलन जिला स्तरीय विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा किया गया। शिविर में सभी विकासखण्डों से बच्चों को बीआरपी के देखरेख में विशेष वाहन के माध्यम से सुरक्षित लाया और वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।
इस शिविर में 215 अभिभावक एवं 50 शिक्षक सम्मिलित हुए, जिन्होंने बच्चों के साथ उपस्थित होकर उनके स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग प्रदान किया। सभी दिव्यांग बच्चों का कुशलता पूर्वक परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय