Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार के सत्ता में आते ही प्रदेश प्राकृतिक आपदाओं, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था की गिरफ्त में आ गया है।
आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि 2023 से अब तक आई आपदाओं ने करोड़ों रुपए की सरकारी व निजी संपत्तियों को तबाह कर दिया, सैकड़ों परिवार उजड़ गए और कई निर्दोष लोगों की जान गई। बावजूद इसके, कांग्रेस सरकार ने आपदा राहत कोष की राशि जरूरतमंदों तक पहुंचाने की बजाय नादौन विधानसभा क्षेत्र में अपने चहेते कार्यकर्ताओं में बांट दी।
उन्होंने कहा कि यह जनता के विश्वास के साथ सीधा धोखा और पीड़ितों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा था।
पूर्व विधायक ने कहा कि इस साल भी आपदा का सबसे बड़ा कहर मंडी जिले में देखने को मिला, लेकिन मुख्यमंत्री सुख्खू ने पीड़ितों के आंसू पोंछने तक की जहमत नहीं उठाई।
राणा ने आरोप लगाया कि जनता इंसानियत दिखाते हुए राहत कोष में अरबों रुपए का योगदान दे रही है और सरकार इसे अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है। यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सुख्खू सरकार ने लोकतांत्रिक आवाज़ों को दबाने के लिए आपातकाल जैसी स्थिति बना दी है। जो भी सरकार की नाकामियों पर सवाल उठाता है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा