डिग्गी कल्याण जी की 60वीं लक्खी पदयात्रा गुरूवार को
डिग्गी कल्याण जी की 60वीं लक्खी पदयात्रा गुरूवार को


जयपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश की सबसे विशाल पदयात्राओं में एक श्री कल्याण जी डिग्गीपुरी की 60वीं लक्खी पदयात्रा गुरुवार को सुबह 9 बजे चौड़ा रास्ता स्थित श्री ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर से जयकारों के साथ रवाना होगी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष, बालक-बालिकाएं बाजे छै नौबत बाजा म्हारा डिग्गीपुरी का राजा... गीत की स्वर लहरियों पर नाचते-गाते डिग्गीपुरी स्थित भगवान श्री कल्याण जी के दर्शनार्थ रवाना होंगे।

यात्रा का शुभारंभ मुख्य केसरिया निशान ध्वज की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ होगा। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य , एडवोकेट नवीन टांक, त्रिवेणी धाम शाहपुरा के राम रिछपाल देवाचार्य महाराज, रामप्रताप सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथि ध्वज पूजन कर यात्रा को रवाना करेंगे। हजारों की संख्या में श्रद्धालु देर रात को ही जयपुर पहुंच गए। गुरुवार तडक़े सीकर रोड, दिल्ली रोड, आगरा रोड के श्रद्धालु जयपुर पहुंच जाएंगे। गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन कर श्रद्धालु चौड़ा रास्ता पहुंचेंगे। ग्रामीण श्रद्धालुओं के कारण गुरुवार को चारदीवारी की छटा देखते ही बनेगी। पंचरंगी ध्वज पूजन के साथ पदयात्रा का विधिवत शुभारंभ होगा। ग्रामीण क्षेत्रों से दर्जनों पदयात्राएं मुख्य पदयात्रा में शामिल होकर आगे बढ़ेगी। सबसे पहले श्रद्धालु चौड़ा रास्ता स्थित कल्याण जी मंदिर में धोक देकर रामनिवास बाग होते हुए मोती डूंगरी गणेश जी के दर्शन कर टोंक रोड पर आएंगे। यहां से पदयात्री सांगानेर की ओर बढ़ेंगे।

यात्रा मार्ग में चौड़ा रास्ता से लेकर जेएलएन मार्ग, टोंक रोड पर हजारों की संख्या में भंडारे लगाए जाएंगे।

पड़ाव स्थल पर होंगे विविध आयोजन:

पदयात्रा 31 जुलाई को मदरामपुरा, एक अगस्त को हरसूलिया, दो अगस्त को फागी, तीन अगस्त को चौसला होते हुए चार अगस्त को डिग्गीपुरी के श्री कल्याण जी के निजधाम पहुंचेगी। डिग्गीपुरी पहुंचने पर 4 अगस्त को शाम 5 बजे जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे। गंगोत्री से लाए गए पवित्र गंगाजल से श्री कल्याण जी का अभिषेक किया जाएगा। रात्रिकालीन कार्यक्रमों में भजन संध्या, रासलीला एवं सत्संग आयोजित किए जाएंगे।

शहर में किया गया यातायात व्यवस्था में बदलाव

राजधानी जयपुर में गुरूवार की सुबह श्री कल्याण जी डिग्गीपुरी पदयात्रा श्री ताडकेश्वर मन्दिर चौडा रास्ता जयपुर से रवाना होकर न्यूगेट चौराहा, रामनिवास बाग, श्री गणेश जी मन्दिर, तख्तेशाही रोड़, आर.बी.आई तिराहा, रामबाग चौराहा, लक्ष्मीमंदिर तिराहा, टोंक फाटक पुलिया, टोंक रोड होते हुए सांगानेर पुलिया के नीचे से सांगानेर कस्बा, चौरडिया पैट्रोल पम्प, टूटी पुलिया, मदरामपुरा के बालाजी, हरसुलिया, फागी, चौसाला होते हुए श्री कल्याणजी डिग्गीपुरी के लिए प्रस्थान करेगी। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की सम्भावना है। इसके चलते यातायात के सुगम एवं व्यवस्थित संचालन के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

पदयात्रा के दौरान टोंक रोड एवं जे.एल.एन. मार्ग पर चलने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार समानांतर मार्ग से डाईवर्जन कर निकाला जायेगा।

मुहाना मंडी से डिग्गी मालपुरा रोड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार मुहाना मंडी से डायवर्ट कर मुहाना गांव से रिंग रोड की तरफ संचालित किया जायेगा। डिग्गी मालपुरा की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार रिंग रोड के नीचे से डायवर्ट कर रिंग रोड संचालित किया जायेगा। टोंक की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार इण्डिया गेट टोंक रोड, रिको सर्किल, नारायण हृदयालय, अक्षय पात्र, 7 नंबर बस स्टैंड से जगतपुरा होते हुए निकाला जायेगा। जवाहर सर्किल की तरफ से टोंक रोड जाने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार जवाहर सर्किल, हनुमान तिराहा, जगतपुरा पुलिया, 7 नंबर स्टैंड, अक्षय पात्र, नारायण हृदयालय, इण्डिया गेट होते हुए निकाला जायेगा। प्रधान वाटिका से चौरडिया पेट्रोल पंप की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को प्रधान वाटिका से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से निकाला जायेगा।.पदयात्रा के दौरान जे.एल.एन. मार्ग, टोंक रोड़ पर सभी प्रकार के वाहनो की पार्किग निषेध रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश