जबलपुर में 1 अगस्त को संस्कारधानी में मनेगा स्वच्छता महोत्सव - महापौर
स्वच्छता दिवस


जबलपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम जबलपुर को राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के सबसे बड़े आयोजित स्वच्छता प्रतियोगिता में पूरे देश में 5वॉं स्थान प्राप्त होने तथा 7 स्टार रैकिंग के साथ फ्री गार्बेज सिटी और वॉटर प्लस सिटी का दर्जा प्राप्त होने के एतिहासिक उपलक्ष्य में संस्कारधानी के हजारों गणमान्यजनों के साथ सैंकड़ो व्यापारियों ने एक अगस्त को संस्कारधानी में स्वच्छता महोत्सव मनाने के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के साथ बैठक कर हर्षोउल्लास के साथ सहमति दी है। यह की जानकारी बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने दी।

इस मौके पर महापौर ने यह भी बताया कि देश के 4581 शहरों में से पूरे देश में जबलपुर को स्वच्छता के क्षेत्र में 5वॉं स्थान प्राप्त हुआ है, जो अपने आप में एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि है। इसके लिए महापौर ने संस्कारधानी के सभी गणमान्यजनों के साथ स्वच्छता के सिपाहियों को श्रेय दिया है। महापौर ने जानकारी दी कि स्वच्छता महोत्सव के दिन हमारे देवतुल्य नागरिक अपने-अपने प्रतिष्ठानों और घरों में विशेष साज-सज्जा करके सजावट करेगें, जिसमें शहर के सभी आदरणीय अधिवक्तागण, डॉंक्टर्स, इंजीनियर्स के साथ-साथ विश्व विद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों के छात्र-छात्राए भी स्वच्छता महोत्सव में भागीदारी करेगें तथा स्वच्छता के संदेशों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करेगें तथा इस अवसर पर सभी के द्वारा स्वच्छता की शपथ भी ली जायेगी।

महापौर अन्नू ने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि 1 अगस्त को स्वच्छता महोत्सव में शहर के सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों के आस-पास भी स्वयं अपने स्तर से विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर आकर्षक साज-सज्जा करके शासकीय, अशासकीय कार्यालयों को एक आकर्षक स्वरूप प्रदान करेगें जिससे शहर में स्वच्छता की झलक चहुंओर दिखाई देगी।

महापौर ने संबोधित करते हुए बताया कि 1 अगस्त को शहर के हजारों प्रतिष्ठानों में व्यापारी बंधुओं के द्वारा ग्राहकों को विशेष छूट का भी प्रावधान किया गया है। स्वच्छता महोत्सव के दिन शहर के नागरिक शपथ भी भरेगें, जिसका संकलन करके नगर निगम द्वारा एक लकी ड्रा का भव्य आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रूपये सहित 10 अन्य बड़े पुरस्कारों को शामिल किया जायेगा। निगमायुक्त प्रीति यादव ने नागरिकों से इसमे शामिल होने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक