Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- व्यापारिक अनिश्चितता के बीच चीन का प्रभावित कंपनियों से मदद का वादा
बीजिंग, 30 जुलाई (हि.स.)। चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के साथ जारी व्यापारिक तनाव के बीच स्पष्ट कहा है कि टैरिफ युद्ध में किसी की जीत नहीं होती, और दबाव या धमकी से समस्याओं का समाधान नहीं निकलेगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका की ओर से चीन-रूस ऊर्जा व्यापार पर आपत्ति जताई गई है और अधिक टैरिफ लगाने की चेतावनी दी गई है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “बीजिंग आशा करता है कि अमेरिका राष्ट्रपति शी जिनपिंग और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई फोन वार्ता में बनी ‘महत्वपूर्ण सहमति’ का सम्मान करेगा और द्विपक्षीय स्थिरता को बढ़ावा देगा।”
हालांकि, गुओ ने यह भी दोहराया कि चीन अपनी ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रूस से तेल और गैस की खरीद जारी रखेगा। उन्होंने कहा, “चीन अपने राष्ट्रीय हितों के अनुसार तर्कसंगत उपाय करेगा। प्रभुत्व, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा चीन पूरी दृढ़ता से करेगा।”
अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित कंपनियों को राहत देने का वादा
इस बीच, चीन की शीर्ष नेतृत्व संस्था पोलितब्यूरो ने अपनी ग्रीष्मकालीन आर्थिक योजना बैठक में अमेरिका द्वारा लगाए गए ऊंचे टैरिफ से प्रभावित चीनी कंपनियों को मदद देने का संकल्प लिया है। हालांकि, अमेरिका के साथ हाल की व्यापार वार्ता के बाद भी कोई बड़ा नीतिगत बदलाव घोषित नहीं किया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि निर्यात टैक्स रिबेट, फ्री ट्रेड पायलट ज़ोन और निवेश प्रोत्साहन जैसे उपायों के जरिए विदेशी व्यापार और निवेश को स्थिर किया जाएगा।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय