चिली ने ईस्टर द्वीप के लिए जारी की सुनामी चेतावनी, निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील
चिली ने ईस्टर द्वीप के लिए जारी की सुनामी चेतावनी, निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील


सैंटियागो (चिली), 30 जुलाई (हि.स.)। चिली सरकार ने ईस्टर द्वीप के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है और वहां के निवासियों को तुरंत सुरक्षित क्षेत्रों की ओर जाने का निर्देश दिया है। यह चेतावनी रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद जारी की गई है।

ईस्टर द्वीप, जो प्रशांत महासागर में चिली की मुख्यभूमि से लगभग 3,200 किलोमीटर दूर स्थित है, यहां लगभग 8,000 लोगों के घर हैं। यह द्वीप अपनी ऐतिहासिक मोआई मूर्तियों के लिए विश्व प्रसिद्ध है और पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है।

चिली की आपदा निवारण एजेंसी सेनाप्रेड ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “नागरिकों से अनुरोध है कि वे शांति बनाए रखें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।” राहत और बचाव टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार ने द्वीप के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों से ऊंचाई वाले इलाकों में जाने की अपील की है। इस बीच, अधिकारियों ने तटीय गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगा दी है और स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों को बंद कर दिया गया है।

भूकंप का केंद्र रूस के कामचटका प्रायद्वीप के निकट समुद्र में था, लेकिन इसका असर प्रशांत क्षेत्र के कई हिस्सों में महसूस किया जा रहा है। ईस्टर द्वीप के निवासियों के लिए यह चेतावनी ऐहतियात के तौर पर जारी की गई है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सरकार ने कहा है कि जैसे ही कोई नया अपडेट मिलेगा, जनता को तुरंत सूचित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय