छिंदवाड़ाः कुकड़ीखापा में शुरू हुई एब्सेलिंग और ट्रेल हाइकिंग
छिंदवाड़ाः कुकड़ीखापा में शुरू हुई एब्सेलिंग और ट्रेल हाइकिंग


- युवाओं को साहसिक खेलों से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन की पहल

छिन्दवाडा, 30 जुलाई (हि.स.)। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में प्रशासन कई नवाचार कर रहा है, इसी कड़ी में कुकड़ीखापा वॉटरफॉल क्षेत्र में एब्सेलिंग एवं ट्रेल हाइकिंग जैसे साहसिक गतिविधियां शुरू की गईं हैं। इसमें छिंदवाड़ा सहित महाराष्ट्र के युवा बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। हर सप्ताह होने वाले इन साहसिक एक्टिविटी के जरिए अंचल में युवाओं को रोजगार से जोडऩे के प्रयास भी हो रहे हैं।

कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह व जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार के मार्गदर्शन में साहसिक पर्यटन और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बेहतर प्रयास हो रहे हैं। जिला प्रशासन, मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड, डीएटीसीसी के संयुक्त प्रयासों से बीते एक माह से प्रति सप्ताह नागपुर की संस्था असेंडिम वेंचर्स के साथ मिलकर कुकड़ीखापा के वॉटरफॉल क्षेत्र में एब्सेलिंग एवं ट्रेल हाइकिंग प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को साहसिक खेलों जैसे एब्सेलिंग (रस्सी से उतरना) और ट्रेल हाइकिंग का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है, साथ ही स्थानीय युवाओं को एडवेंचर टूरिज्म में रोजगार के अवसरों से जोडऩा भी इस पहल का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

हर सप्ताह छिंदवाड़ा व उमरानाला, कुकड़ीखापा के आसपास निवासरत व महाराष्ट्र के करीब 40 युवा इन साहसिक खेलों में शामिल हो रहे हैं। जिला प्रशासन की इस पहल से स्थानीय युवाओं को एडवेंचर सेक्टर में प्रशिक्षु बनने का अवसर मिल रहा है। प्रात: सबसे पहले युवाओं को सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी जाती है और उसके बाद एब्सेलिंग सत्र शुरू होता है, जिसमें युवाओं ने पेशेवर मार्गदर्शकों के नेतृत्व में चट्टानों से रस्सी के सहारे उतरने का रोमांच अनुभव करवाया जाता है। दोपहर भोजन के बाद एक संरचित ट्रेकिंग सत्र आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रतिभागियों ने समूह प्रबंधन, ट्रेल सुरक्षा और पर्यावरणीय जिम्मेदारी जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है। आने वाले दिनों में एडवेंचर की अन्य अनेक एक्टिविटी यहां आयोजित किए जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर