ठगी के मामले में दो फर्जी बाबा गिरफ्तार
ठगी के मामले में दो फर्जी बाबा गिरफ्तार


नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्य जिला की साइबर थाना पुलिस ने मेरठ उप्र से शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान लिसाड़ी गेेट, जफर गार्डन, मेरठ यूपी निवासी मोहम्मद नजीर (41) और मोहम्मद राजा खान (30) के रूप में हुई है। आरोपित फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देखकर लोगों की समस्याएं दूर करने का झांसा देते थे। अपने आप को प्रमोट करने के लिए आरोपित बकायदा गूगल पर विज्ञापन देककर इसके लिए हर दिन का भुगतान भी करते थे। जांच के दौरान पता चला है कि लोगों ने दर्जनों लोगों को परेशानियां दूर करने के नाम पर ठगा है।

मध्य जिले के डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि 21 मई को पटेल नगर निवासी एक महिला ने साइबर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर बाबाओं का विज्ञापन देखकर उनसे संपर्क किया। बाबाओं ने बताया कि उनके घर में निगेटिव एनर्जी है। उसको दूर भगाने के लिए उपाय करना होगा।

आरोपितों ने महिला का विश्वास जीतकर पूजा-पाठ के नाम पर उससे 37 हजार रुपये वसूल कर लिए। इसके बाद भी वह और रुपयों की डिमांड करने लगे। आरोपितों ने महिला को कुछ वीडियो भेजे। उसमें कुछ बच्चे अजीबों-गरीब तरह की हरकतें कर रहे थे। पीड़िता ने शक होने पर पुलिस से शिकायत की। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। रुपयों की लेनदेन और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर जांच करते हुए टीम मेरठ पहुंची और वहां से दोनों फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी