कार सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर युवक से की लूटपाट
कार सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर युवक से की लूटपाट


रोहतक, 30 जुलाई (हि.स.)। सांपला थाना के अंतर्गत गांव हसनगढ के पास कार सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक स्कूटी सवार युवक से मारपीट कर उससे लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गांव हसनगढ़ निवासी तरूण ने बताया कि वह बहादुरगढ़ में प्राइवेट कम्पनी में डयूटी करता है और जब शाम को अपनी डयूटी खत्म कर स्कूटी से वापिस घर आ रहा था तभी गांव के समीप कार सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया और एक युवक ने जेब से पिस्तौल निकाल कर उसे जान से मारने की धमकी दी, जबकि दूसरे युवक ने उसकी जेब से मोबाइल फोन, नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिए और उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल