Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में महिलाओं में होने वाले कैंसर बीमारी की जांच हेतु जिला अस्पताल बलरामपुर में दो और तीन अगस्त को जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने आज बुधवार को बताया है कि, जिले में महिलाओं को होने वाली कैंसर जिसमें गर्भाशय व स्तन कैंसर मुख्य हैं। जिसके स्क्रीनिंग एवं जांच हेतु जिला अस्पताल बलरामपुर में शिविर लगाया जायेगा। जांच शिविर में हैदराबाद से डॉ. एम. अपर्णा दो एवं तीन अगस्त को जिला अस्पताल बलरामपुर जांच करेंगी। इस शिविर हेतु मरीजों का चिन्हांकन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है।
डॉ. सिंह ने स्तन कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण के बारे में बताया है। जैसे स्तन में गांठ, स्तन के आकार या आकृति में बदलाव, स्तन की त्वचा में बदलाव, स्तनाग्र (निप्पल) में बदलाव, स्तन में दर्द, बगल में गांठ प्रमुख लक्षण है।
ऐसे ही गर्भाशय कैंसर के निम्न लक्षण हैं, जिसमें अनियमित योनी रक्तश्राव, योनी श्राव में बदलाव, पेटके निचले हिस्से में दर्द, पैरों में सूजन लक्षण हैं। उन्होंने कहा है कि उपरोक्त लक्षण वाले लोग शिविर में आकर जांच करा सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय