मुख्यमंत्री ने किया ऐलान: अब युवा सीख सकेंगे विदेशी भाषा मुफ्त में, मिलेगा विदेश में नौकरी का मौका
एचबीएस उदालगुरी में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।


गुवाहाटी, 30 जुलाई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने युवाओं को नई सौगात देते हुए ‘सीएम-फ्लाइट’ (CM-FLIGHT) कार्यक्रम की घोषणा की है। इस योजना के तहत असम के युवा अब विदेशी भाषाएं विशेषज्ञों से बिल्कुल मुफ्त में सीख सकेंगे और साथ ही उन्हें विदेशों में नौकरी पाने के लिए मार्गदर्शन और सहायता भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार ने हमेशा असम के युवाओं को कौशलयुक्त बनाने को प्राथमिकता दी है। ‘सीएम-फ्लाइट’ कार्यक्रम हमारे युवाओं के लिए एक और मजबूत कदम होगा, जिससे उन्हें विदेशी भाषा सीखने का मौका मिलेगा और वे वैश्विक अवसरों के लिए तैयार हो सकेंगे।”

इस योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य युवाओं को वैश्विक रोजगार बाजार के लिए सक्षम बनाना है। कार्यक्रम जल्द ही राज्यभर में लागू किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश