भोपालः ड्रग्स जिहाद के आरोपी शारिक मछली के मकान सहित अवैध ठिकानों पर चला बुलडोजर
अवैध ठिकानों पर चला बुलडोजर


भोपाल, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स जिहाद और लव जिहाद के आरोपित शारिक मछली के अवैध ठिकानों पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते उन्हें जमींदोज कर दिया है। आरोपित मछली और उसके परिवार ने भोपाल के अनंतपुरा कोकता में सरकारी जमीन पर ही फॉर्म हाउस, वेयर हाउस, फैक्ट्री, मकान बना लिए गए थे, जिन्हें जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया।

भोपाल पुलिस ने कॉलेज छात्राओं से जुड़े दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग के मामले में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद यासीन का चाचा शारिक मछली भी पुलिस की गिरफ्त में आया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास से तीन ग्राम एमडी ड्रग, एक देशी पिस्टल बरामद हुई थी। दोनों चाचा-भतीजे के खिलाफ मंगलवार देर रात महिला थाने में दुष्कर्म, धमकाने और पाक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी। बुधवार सुबह हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए 10 से 15 जेसीबी मौके पर पहुंची और उसके अवैध निर्माण को हटा दिया गया।

दरअसल, शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन ने पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपी वे राजस्थान से भी ड्रग लाने का काम करते थे। सड़क के रास्ते नशे का सामान लाया जाता था। इसके बाद भोपाल के अलग-अलग पब और लाउंज में पुराने और भरोसेमंद फिक्स कस्टमरों तक ड्रग्स पहुंचाई जाती थी। यासीन के मोबाइल में ऐसे वीडियो भी मिले हैं, जिनमें वह युवकों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटता दिख रहा है। मोबाइल में युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो भी पाए गए।

पुलिस के अनुसार, आरोपित शाहवर ने मदद के नाम पर 2028 में छात्रा का शारीरिक शोषण किया था। आरोपितों के डर से छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी। महिला थाना पुलिस के मुताबिक, 25 वर्षीय युवती भोपाल में रहती है। मंगलवार रात को वह महिला थाने पहुंची। उसने बताया कि वर्ष 2018 में वह 17 वर्ष की थी और पढ़ाई करती थी। इस दौरान एक हुक्का लाउंज में उसकी मुलाकात शाहवर मछली से हुई। शाहवर ने उससे दोस्ती कर ली। आर्थिक मदद के नाम पर वह उससे बातें करने लगा। भरोसा जीतने के बाद वह उसे एक दिन पंजाबी बाग, अशोका गार्डन में एक फ्लैट में ले गया। जहां आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपित ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया।

शाहवर ने छात्रा को यासीन के साथ भी संबंध बनाने के लिए बोला। लेकिन यासीन ने संबंध न बनाकर सिर्फ डराया और धमकाया था। जान से मारने की धमकी दी। इससे पीड़िता डर गई और चुप रही। चूंकि कुछ दिन पहले आरोपित शाहवर और यासीन (चाचा-भतीजे) एमडी ड्रग्स के मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए। मीडिया में खबर आने के बाद पीड़िता में हिम्मत आई। इसके बाद थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। बता दें कि अभी आरोपित शाहवर फिलहाल जेल में है और यासीन मछली क्राइम ब्रांच की रिमांड पर है। जहां उससे ड्रग्स और हथियारों की तस्करी और उससे जुड़े लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

वहीं, अरेरा हिल्स थाने में मादक पदार्थ तस्कर यासीन के खिलाफ विधानसभा के वाहन पास को लेकर कूटरचित उपयोग करने पर जालसाजी की धाराओं में भी एफआईआर दर्ज की गई है। अरेरा हिल्स थाने के एएसआई उमेश मिश्रा ने बताया कि चार इमली निवासी गौरव शर्मा पेशे से पत्रकार हैं, उन्होंने शिकायत करते हुए बताया था कि उनको विधानसभा रिपोर्टिंग के समय एक वाहन का पास उपलब्ध कराया गया था, जिसे वह वर्ष 2024 में निरस्त करा चुके थे, इसके बाद भी उसका उपयोग मादक पदार्थ तस्कर यासीन द्वारा किया जा रहा था। इस पर पुलिस ने यासीन पर जालसाजी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर