चित्रकूट में तुलसी जयंती समारोह आज से, व्याख्यान, नाट्य प्रस्तुति के साथ होगा भक्ति गायन
चित्रकूट में तुलसी जयंती समारोह


सतना, 31 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश शासन, संस्कृति विभाग की जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी के अन्तर्गत संचालित तुलसी शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा तुलसी जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति आज (गुरुवार) से दो दिवसीय “तुलसी जयन्ती समारोह“ का आयोजन किया जा रहा है। चित्रकूट के नयागांव स्थित तुलसी शोध संस्थान के वातानुकूलित सभागार में शाम 6:30 बजे इस समारोह का शुभारंभ पूज्य संतों एवं विशिष्ट अतिथियों के करकमलों द्वारा किया जाएगा।

तुलसी शोध संस्थान के निदेशक दीपक कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस विदुषी उमा कंपूवाले, ग्वालियर के रामकथा साहित्य पर व्याख्यान के पश्चात् वेद नाट्य संस्थान, उज्जैन के कलाकारों द्वारा विशेष रूप से तैयार की गई उर्मिला चरित पर केंद्रित नाट्य प्रस्तुति “उर्मिला-यशोगान” की प्रस्तुत होगी। इसी क्रम में द्वितीय दिवस एक अगस्त को डबरा के वरिष्ठ कथाकार डॉ. राम गोपाल भावुक शम्बूक चरित पर केंद्रित सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इसके पश्चात सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में वरिष्ठ लोकगायक फूलसिंह मांडरे द्वारा “बुंदेली में राम” और मणिमाला सिंह द्वारा “बघेली में राम” की साथी कलाकारों सहित “लोक के विशिष्ट पदो” की संगीतमय गायन प्रस्तुति होगी।

उन्होंने बताया कि सभी गणमान्य नागरिकों एवं सुधीजनों को इस गतिविधि में प्रवेश निःशुल्क है। इस गरिमामयी समारोह को सफल बनाने के लिए संस्थान की ओर से सुधीजनों के साथ जनसामान्य से सहभागिता का अनुरोध किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर